Sunday, 29 March 2020

प्रार्थना निवेदन - Prayer Request

प्रार्थना निवेदन  -  Prayer Request

जय मसीह ! हम आशा करते है की आप सभी प्रभु में खुश और आनन्दित है ! यदि नहीं तो कृपया अपनी प्रार्थना निवेदन हमे भेज सकते है हमारी 24 घंटे प्रार्थना सेवा आपके लिए प्रभु से निवेदन करेगी की प्रभु आपकी प्रार्थना को सुने और अपनी मर्ज़ी को आपके जीवन में पूरा करें ! आमीन
Praise the Lord We hope that all of you are happy and joyful in God! If not, please send your request to us. Our 24-hour prayer service will request you to ask God to listen to your prayers and fulfill your wish in your life! Amen
प्रार्थना निवेदन भेजने के लिए दिए लिंक पर क्लीक करके आप अपने निवदेन हमे भेज सकते है ! You can send us your requests by clicking on the link provided to send your request.





Online Hindi Bible Classes | बाइबिल अध्ययन

नि: शुल्क ऑनलाइन - बाइबिल अध्ययन !



आप सबको जय मसीह की !! आज के समय में बहुत से मसीह लोग प्रभु येशु मसीह, परमेशवर और उनके सामर्थी कामो को जानने और सिखने की इच्छा रखते है ! इसलिए बाइबल की शिक्षा के लिए बहुत से स्कूल और विध्यालय बनाए गए है ! जिस वजह से बहुत से मसीह लोगो को प्रभु येशु मसीह और उनके सामर्थी कामो को बेहतर और स्पष्ट तरीके से जानने का मौका मिला जोकि मसीह समाज में एक बहुत बड़ी क्रांति के रूप में आगे आयी और सफल हुई ! लेकिन इस सफलता का एक दूसरा पहलु भी है जो की बहुत ही दुखदाई है ! कई मसीह ऐसे भी है जो प्रभु येशु को जानना और समझने की चाह रखते है लेकिन कुछ निम्नलिखित करने की वजह से वह प्रभु को अपना समय नहीं दे पा रहे सिर्फ मजबूरी की वजह से 
जैसे की !!!!


  • गरीबी की वजह से !
  • नौकरी की वजह से !
  • समय न होने की वजह से !
  • सलाहकार न होने की वजह से !
  • पारिवारिक परेशानियों की वजह से !
  • घर से सहमति न मिलने की वजह से !
  • सामाज के डर की वजह से !
  • छोटी सोच की वजह से !
  • पति या पत्नी की वजह से !


इत्यादि जो की आप बहुत ही बहतर तरीके से जानते है !


लेकिन आज आप सभी के लिए एक खुश खबरि है ! प्यारे मसीह  भाई बहनो अब बाइबल की शिक्षा किसी भी समय और किसी भी वक्त और जैसे आप चाहते है वैसे ले सकते है ! और यह निशुल्क है इसके कोई भी पैसे आप से नहीं लिए जाएंगे !


पहला सवाल ! (मै बाइबल की शिक्षा कैसे ले सकता / सकती हूँ ?)



सबसे पहले मै आप सबको यह बताना चाहूंगा की बाइबल की ट्रेनिंग उसी प्रकार रहेगी जैसे की हर बाइबल स्कूल और विद्यालय में होती है ! समय की कोई पाबन्दी नहीं समय जो आपको सही लगे उस समय में आप अपनी शिक्षा ले सकते है ! जरुरी बात यह है की जो भी शिक्षा आप ऑनलाइन ले रहे है वह दो तरीको से होगा !

1 पहले आपको एक अध्याय दिया जाएगा जिसे आपको पूरी तरह पढ़ना है ! और उस अध्याय की पूर्ण जानकारी आपको वीडियो के जरिये दी जाएगी उसे पूरी रीती से समझना है उसके बाद वीडियो के अंत में आपको कुछ सवाल उस अध्याय से सम्बंधित दिए जाएंगे और उन सवालो के जवाब को आपको बाइबल में दिए गए अध्याय को पढ़ कर देना है ! इसके साथ ही आपको एक वचन भी दिया जाएगा जिसे आपको याद करना है ! और उसकी रिकॉर्डिंग आपको व्हाट्सअप(Whatsapp) के जरिए हम तक भेजना है !


2 लिखने के लिए आपको जो भी कार्य दिया जाएगा वह डिजिटल अर्थात ऑनलाइन नोट्स होंगे या आप अपनी डायरी में दर्ज कर सकते है ! (ये आपका फैसला होगा की आप किस तरीके से अपना लिखा हुआ कार्य हमे भेजे !) यदि आप ऑनलाइन नोट्स का इस्तेमाल करते है तो वह हमारे पास सुनिश्चित करने के लिए हमारे कंप्यूटर पर आ जाएगा और यदि आप अपनी डायरी का इस्तेमाल करते है तो कृपया उसकी फोटो क्लिक करके हमे भेज सकते है !


(मुझे बाइबल क्लास में जुड़ने के लिए क्या करना होगा ?)

दूसरा सवाल ! (मुझे बाइबल क्लास में जुड़ने के लिए क्या करना होगा ?)


बाइबल अध्यन कक्षा में शामिल होने के लिए आपको बिलकुल नियम के अनुसार ही फॉर्म फरना होगा जैसे की आप स्कूल या विद्यालय में दाखिल होने क लिए करते है ! यह इस लिए जरुरी ताकि हमे जानकारी रहे की जो विद्यार्थी हमारे साथ जुड़ रहा है वह कौन है ? आपका नाम और आप कहा से है ? आप शिक्षा क्यों लेना चाहते है ? इत्यादि .....

अभी जुड़ने के लिए दिए गए (Botton) लिंक पर क्लिक करके आप बाइबल क्लास अध्यन कक्षा के विद्यार्थी बन सकते है ! You can become a student of Bible class study class by clicking on the link given to join now.



मै बाइबल की शिक्षा किस प्रकार से ले सकता या सकती हूँ ?




यदि आप बाइबल की शिक्षा को लेना चाहते है तो आपको निचे दिए गए नियमो के अनुसार कार्य करना होगा !

1. बाइबल अध्यन कक्षा में शामिल होने के लिए आपको बिलकुल नियम के अनुसार ही फॉर्म फरना होगा जैसे की आप स्कूल या विद्यालय में दाखिल होने क लिए करते है ! यह इस लिए जरुरी ताकि हमे जानकारी रहे की जो विद्यार्थी हमारे साथ जुड़ रहा है वह कौन है ? आपका नाम और आप कहा से है ? आप शिक्षा क्यों लेना चाहते है ? इत्यादि .....

अभी जुड़ने के लिए दिए गए (Botton) लिंक पर क्लिक करके आप बाइबल क्लास अध्यन कक्षा के विद्यार्थी बन सकते है ! You can become a student of Bible class study class by clicking on the link given to join now.

2. आपके पास बाइबल का होना जरुरी है यदि आपके पास बाइबल नहीं है तो आप इसे दिए गए लिंक से अपने फ़ोन पर डाउनलोड कर सकते है !

3. वचनो को लिखने के लिए कृपया एक नोटबुक या डायरी अपने साथ रखे जिसे आप सिर्फ बाइबिल अध्यन के लिए ही इस्तेमाल करे ! अध्यन के बाद कृपया अपने नोट्स की फोटो क्लिक करके दिए गए लिंक से आप हमे व्हाट्सप्प कर दे ! 


4. हर हफ्ते आपको बाइबल अध्यन के लिए एक वीडियो दी जाएगी जिसे आप यूट्यूब और फेसबुक पर देख सकेंगे ! इसलिए आप सभी से निवेदन है की दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप यूट्यूब और फेसबुक चैनल को सब्सक्राइब करें और नोटिफिकेशन को ऑन कर दे ताकि क्लास के सम्बंधित जानकारी आपको मिलती रहे !
7 अप्रैल 2020 से ऑनलाइन बाइबल कक्षा का आरम्भ किया जाएगा आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह ऑनलाइन ट्रेनिंग है इसके लिए कोई समय की पाबन्दी नहीं है जो समय आपको सही लगता है आप उस समय में अपनी शिक्षा ले सकते है !