Tuesday, 5 May 2020

उत्पत्ति - अध्याय 16 अब्राम और हजीरा का पुत्र इश्माइल । भाग - 5















पहला प्रश्न क्या कारण था की अब्राम की पत्नी ने अब्राम को अपनी नौकरानी से संतान करने को कहा ?

इसका जवाब है अब्राम की पत्नी सारै के कोई सन्तान न थी: और उसके हाजिरा नाम की एक मिस्री नौकरानी थी। सो सारै ने अब्राम से कहा, देख, यहोवा ने तो मेरी कोख बन्द कर रखी है सो मैं तुझ से बिनती करती हूं कि तू मेरी नौकरानी के पास जा: सम्भव है कि मेरा घर उसके द्वारा बस जाए। सो सारै की यह बात अब्राम ने मान ली। सो जब अब्राम को कनान देश में रहते दस वर्ष बीत चुके तब उसकी स्त्री सारै ने अपनी मिस्री नौकरानी हाजिरा को ले कर अपने पति अब्राम को दिया, कि वह उसकी पत्नी हो।

उत्पत्ति - अध्याय 16 वचन 1 से 3

God had promised Abram that he would be the father of a great nation. But he and Sarai his wife did not have children and now they were both old. – Slide 1

Sarai had an Egyptian servant called Hagar. She took her to Abram and said, ‘I have not borne children but I am giving you Hagar so you can have a child with her.’ Abram and Hagar conceived a child together. – Slide 2

दूसरा प्रश्न जब हजीरा को मालूम हुआ की वह अब्राम के द्वारा गर्भवती है तो उसका व्यवहार अब्राम की पत्नी सारे के प्रति कैसा हो गया ?

इसका जवाब है और वह हाजिरा के पास गया, और वह गर्भवती हुई और जब उसने जाना कि वह गर्भवती है तब वह अपनी स्वामिनी को अपनी दृष्टि में तुच्छ समझने लगी।

उत्पत्ति - अध्याय 16 वचन 4

Once she was pregnant Hagar despised Sarai who in turn mistreated her. Life for Hagar was so miserable that she ran away into the desert. – Slide 3
तीसरा प्रश्न हाज़िर के इस व्यवहार को देख अब्राम की पत्नी ने क्या कदम उठाया ?

इसका जवाब है तब सारै ने अब्राम से कहा, जो मुझ पर उपद्रव हुआ सो तेरे ही सिर पर हो: मैं ने तो अपनी नौकरानी को तेरी पत्नी कर दिया; पर जब उसने जाना कि वह गर्भवती है, तब वह मुझे तुच्छ समझने लगी, सो यहोवा मेरे और तेरे बीच में न्याय करे। अब्राम ने सारै से कहा, देख तेरी नौकरानी तेरे वश में है: जैसा तुझे भला लगे वैसा ही उसके साथ कर। सो सारै उसको दु:ख देने लगी और वह उसके साम्हने से भाग गई।

उत्पत्ति - अध्याय 16 वचन 5 से 6

How to Have a Happy Family | Christian husband, Love your wife ...
चौथा प्रश्न हजीरा के बेदखल किये जाने के बाद परमेश्वर के दूत ने हाजिरा से दर्शन में क्या कहा ?

इसका जवाब है तब यहोवा के दूत ने उसको जंगल में शूर के मार्ग पर जल के एक सोते के पास पाकर कहा हे सारै की सेविका हाजिरा, तू कहां से आती और कहां को जाती है? उसने कहा, मैं अपनी स्वामिनी सारै के साम्हने से भाग आई हूं। यहोवा के दूत ने उससे कहा, अपनी स्वामिनी के पास लौट जा और उसके वश में रह। और यहोवा के दूत ने उससे कहा, मैं तेरे वंश को बहुत बढ़ाऊंगा, यहां तक कि बहुतायत के कारण उसकी गणना न हो सकेगी। और यहोवा के दूत ने उससे कहा, देख तू गर्भवती है, और पुत्र जनेगी, सो उसका नाम इश्माएल रखना; क्योंकि यहोवा ने तेरे दु:ख का हाल सुन लिया है।

उत्पत्ति - अध्याय 16 वचन 7 से 11

‘Hagar, where have you come from, and where are you going?’ the angel asked. – Slide 5

पांचवा प्रश्न हाज़िर के पुत्र का नाम क्या है ?

इसका जवाब है सो हाजिरा अब्राम के द्वारा एक पुत्र जनी: और अब्राम ने अपने पुत्र का नाम, जिसे हाजिरा जनी, इश्माएल रखा।

उत्पत्ति - अध्याय 16 वचन 15

Hagar obeyed and when the child was born he was named Ishmael. She never forgot how God had come to her rescue and announced, ‘You are the God who sees me.’ – Slide 8



याद करने का वचन !


क्योंकि जो वचन परमेश्वर की ओर से होता है वह प्रभावरिहत नहीं होता। लूका - अध्याय 1 वचन 37

हम आशा करते है! आज का यह विषय आपको परमेश्वर की और से अब्राम के बुलाए जाने को समझने में आपकी मदद करेगी! यदी कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर सकते है! और जो स्टूडेंट्स ऑनलाइन ट्रेनिंग ले रहे है! कृपया वीडियो की डिस्क्रिप्शन को चेक करें! इस अध्याय से सम्बंधित! प्रश्न और उत्तर का लिंक दिया गया है! वहां से आप अपने नोट्स को रेडी कर ले और 7 मई रात दस बजे तक हमे अपने नोट्स को समिट करें!

यदि आप भी ऑनलाइन बाइबिल क्लास की शिक्षा का हिस्सा बनना चाहते है तो कृपया वीडियो की डिस्क्रिप्शन में हमारी वेबसाइट से आप ऑनलाइन बाइबल क्लास को ज्वाइन कर सकते है! ध्यान दे इस कार्य के कोई भी पैसे आपसे नहीं लिए जाएंगे! यह बिलकुल मुफ्त है! प्रभु के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए यह शिक्षा दी जा रही है! या आप हमे दिए गए नंबर पर व्हाट्सप्प के जरिए हमसे मदद ले सकते है!

प्रभु आप सबको आशीष दे! जय मसीह की!

1 comments: