
पहला प्रश्न क्या कारण था की अब्राम की पत्नी ने अब्राम को अपनी नौकरानी से संतान करने को कहा ?
इसका जवाब है अब्राम की पत्नी सारै के कोई सन्तान न थी: और उसके हाजिरा नाम की एक मिस्री नौकरानी थी। सो सारै ने अब्राम से कहा, देख, यहोवा ने तो मेरी कोख बन्द कर रखी है सो मैं तुझ से बिनती करती हूं कि तू मेरी नौकरानी के पास जा: सम्भव है कि मेरा घर उसके द्वारा बस जाए। सो सारै की यह बात अब्राम ने मान ली। सो जब अब्राम को कनान देश में रहते दस वर्ष...