Thursday, 30 April 2020

येशु मसीह के पांच बड़े चमत्कार |

दोस्तों प्रभु येशु मसीह ने अपने जीवन काल में ऐसे अद्भुत चमत्कार किए जिसे जान कर आप सभी हैरान रह जाएंगे । नंबर - १ लकवे के रोगी को चंगा करना । एक बार जब यीशु एक घर में रुका था तो कुछ लोग उसके पास एक ऐसे आदमी को लाना चाहते थे जो बिस्तर से नहीं उठ सकता था। मगर घर में इतनी भीड़ थी कि वे अंदर नहीं जा पाए। इसलिए उन्होंने छत में एक छेद कर दी और उस आदमी को नीचे यीशु के पास उतार दिया। यीशु ने उस आदमी से कहा, ‘उठ और चल।’ जब वह उठकर चलने लगा तो लोग हैरान...

Wednesday, 29 April 2020

उत्पत्ति - अध्याय 14 अब्राम का परमेश्वर की और से चुना जाना भाग - 3 | लूत को बचाना

प्रभु येशु मसीह के पवित्र और जीवित नाम में आप सभी को जय मसीह की ! ऑनलाइन हिंदी बाइबिल क्लास में आप सब का सवागत है जहां आप सिख सकते है! परमेश्वर के वचन! और अपने आत्मिक जीवन को प्रभु में और उसकी सामर्थ में मजबूत बना सकते है!  यदि अभी तक अपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया तो चैनल को सब्सक्राइब करें और नोटिफिकेशन को एक्टिव कर दे ताकि चैनल पर अपलोड होने वाले हर अध्याय की जानकारी सबसे पहले आपको मिलती रहे! ध्यान दे! इस चैनल...

Monday, 27 April 2020

उत्पत्ति - अध्याय 13 परमेश्वर की और से अब्राम का चुना जाना भाग - 2 | अब्राम और उसके भतीजे लूत का अलग हो जाना |

प्रभु येशु मसीह के पवित्र और जीवित नाम में आप सभी को जय मसीह की ! ऑनलाइन हिंदी बाइबिल क्लास में आप सब का सवागत है जहां आप सिख सकते है! परमेश्वर के वचन! और अपने आत्मिक जीवन को प्रभु में और उसकी सामर्थ में मजबूत बना सकते है!  यदि अभी तक अपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया तो चैनल को सब्सक्राइब करें और नोटिफिकेशन को एक्टिव कर दे ताकि चैनल पर अपलोड होने वाले हर अध्याय की जानकारी सबसे पहले आपको मिलती रहे! ध्यान दे! इस चैनल पर हर मंगलवार! गुरुवार!...

Thursday, 23 April 2020

उत्पत्ति - अध्याय 12 परमेश्वर ने अपने कार्य के लिए किसे चुना | परमेश्वर की और से अब्राम के बुलाए जाने का वर्णन ।

प्रश्न 1 परमेश्वर ने अपनी योजनाओ को पूरा करने के लिए किस मनुष्य को चुना और क्या आशीष दी ? इसका जवाब है! यहोवा ने अब्राम से कहा, अपने देश, और अपनी जन्मभूमि, और अपने पिता के घर को छोड़कर उस देश में चला जा जो मैं तुझे दिखाऊंगा। और मैं तुझ से एक बड़ी जाति बनाऊंगा, और तुझे आशीष दूंगा, और तेरा नाम बड़ा करूंगा, और तू आशीष का मूल होगा। और जो तुझे आशीर्वाद दें, उन्हें मैं आशीष दूंगा; और जो तुझे कोसे, उसे मैं शाप दूंगा; और भूमण्डल के सारे कुल तेरे...

Wednesday, 22 April 2020

उत्पत्ति - अध्याय 11 इस धरती पर भाषाओ का जन्म कैसे हुआ । बाबेल के गुम्मट की कहानी ।

भूमिका  अपने चारो और देखिये आपको सब कुछ सामान्य दिखेगा लेकिन एक बात है जो मनुष्य को दूसरे मनुष्य से भिन्न करती है अर्थात उनकी बोली कोई पंजाबी, कोई मराठी, कोई बिहारी, कोई बंगाली, आदि बहुत सी भाषाओ में लोग एक दूसरे से बात करते है लेकिन क्या कभी अपने सोचा की ऐसा क्यों जब सभी सामान्य है तो मनुष्य की बोली में अंतर् क्यों आइए जानते है इसकी सचाई और पवित्र शास्त्र बाइबल इस विषय के बारे में क्या कहती है । प्रश्न 1 प्राचीन समय में धरती...

Monday, 20 April 2020

उत्पत्ति - अध्याय 6 परमेश्वर दवारा धरती लाया गया पहली बार विनाश । नूह की कहानी ।

प्रश्न 1 परमेश्वर के पुत्रो का मनुष्य की पुत्रियों से विवाह करने क्या कारण था ? इसका जवाब है! तब परमेश्वर के पुत्रों ने मनुष्य की पुत्रियों को देखा, कि वे सुन्दर हैं; सो उन्होंने जिस जिस को चाहा उन से ब्याह कर लिया। उत्पत्ति - अध्याय 6 वचन 2 प्रश्न 2 क्या कारण था की परमेश्वर ने मनुष्य की आयु को सिमित कर दिया ? इसका जवाब है! और यहोवा ने कहा, मेरा आत्मा मनुष्य से सदा लों विवाद करता न रहेगा, क्योंकि मनुष्य भी शरीर ही है:...

Friday, 17 April 2020

उत्पत्ति - अध्याय 4 मनुष्य के दवारा किया जाने वाला सबसे पहला अपराध । कैन और हाबिल की कहानी ।

भूमिका  बाइबल के अनुसार, पाप परमेश्वर के मार्गों में चलने की अपेक्षा अपने स्वयं के मार्गों पर चलने का एक व्यवहार है। परमेश्वर पाप को सहन नहीं कर सकता है। परमेश्वर पाप से घृणा करता है। तौभी हमारे लिए, पाप हमें अच्छा लगता है, और हम इसे करते हैं। आदम और हव्वा की तरह, हम सोचते हैं कि हम बुराई को जान सकते हैं और तौभी हम इसके द्वारा विजयी नहीं हो सकते हैं। हम परमेश्वर के सदृश नहीं बन सकते हैं। परमेश्वर बुराई के अस्तित्व को जानता है, तौभी परमेश्वर...