
दोस्तों प्रभु येशु मसीह ने अपने जीवन काल में ऐसे अद्भुत चमत्कार किए जिसे जान कर आप सभी हैरान रह जाएंगे ।
नंबर - १ लकवे के रोगी को चंगा करना ।
एक बार जब यीशु एक घर में रुका था तो कुछ लोग उसके पास एक ऐसे आदमी को लाना चाहते थे जो बिस्तर से नहीं उठ सकता था। मगर घर में इतनी भीड़ थी कि वे अंदर नहीं जा पाए। इसलिए उन्होंने छत में एक छेद कर दी और उस आदमी को नीचे यीशु के पास उतार दिया। यीशु ने उस आदमी से कहा, ‘उठ और चल।’ जब वह उठकर चलने लगा तो लोग हैरान...